* नौकरी हेतु आवेदक अगर किसी भी व्यक्ति से कोई लेन देन करता है तो उसकी कोई भी जिम्मेदारी एजेंसी (आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo) की नहीं होगी |    *    दलालों से सावधान रहे |
take a look at our

RMS Technosolutions (Manpower)

RMS TECHNOSOLUTIONS (INDIA) PRIVATE LIMITED was primarily known as ALIENS DATA PROCESSING company and later registered/established in 2010 as RMS TECHNOSOLUTIONS (INDIA) PRIVATE LIMITED is technologically advanced, trusted and fast growing software company in India. उoप्रo लघु उद्योग निगम लिo (यूoपीoएसoआईoसीo), कंपनी कानून अधिनियम 1956 के अंतर्गत पंजीकृत हुई है, जिसकी स्थापना 1958 में हुई है | सभी अभ्यर्थियों को सूचित करना है की विभिन्न विभागों में सभी प्रकार के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को यूoपीoएसoआईoसीo द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पंजीकृत होना आवश्यक है | पंजीकृत अभ्यर्थियों में से समय समय पर अर्ह अभ्यर्थियों की नियुक्ति यूoपीoएसoआईoसीo के माध्यम से सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मी के रूप में यथावश्यकता चयन कर दी जाएगी| मेo आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo को उoप्रo लघु उद्योग निगम लिo के मैनपॉवर आउटसोर्सिंग योजना को क्रियान्वित करने हेतु सेवा प्रदाता की श्रेणी में वेंडर के रूप में इमपैनल किया गया है| यूoपीoएसoआईoसीo तथा मेo आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo किसी भी अवांछित रूप से नौकरी प्राप्त करने में किसी भी तरीके का विरोध करती है| उoप्रo लघु उद्योग निगम लिo के माध्यम से सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मी के रूप में सरकारी विभागों/उपकर्मो में जो अभ्यर्थी रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो वो नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाएं |



  • आवेदन की प्रक्रिया :
  • सबसे पहले अभ्यर्थी को हमारी वेबसाइट के माध्यम से Ragistration (पंजीकरण) करना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसको भविष्य के लिए सुरक्षित करना होगा|
  • रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थी फीस का भुगतान (Pay Fees) पेज पर जायें और शुल्क जमा करें|
  • संबंधित विभाग में मैनपॉवर आपूर्ति के सापेक्ष यूoपीoएसoआईoसीo द्वारा हमारी कंपनी को कार्यादेश मिलने के पश्चात् पंजीकृत अभियार्थियों में से आवश्यक योग्यता के अनुसार अभ्यार्थियो का चयन किया जायेगा|
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने के उपरांत भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट (Application Printout) अवश्य लें|

आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo किसी भी अवांछित रूप से नौकरी प्राप्त करने के किसी भी तरीके का विरोध करती है साथ ही आवेदनकर्ताओं से अपील करती है कि अभ्यर्थी से कोई भी व्यक्ति गुमराह कर किसी अवांछनीय तरीके से नौकरी दिलाने का वादा करता है तो कृपया तत्काल ही उस व्यक्ति के बारे में कंपनी के हेल्पलाइन न0 +91 8931036733 पर फोन कर पूरी सूचना दें |

एजेंसी (आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo) द्वारा नौकरी दिए जाने पर यदि आवेदक का कोई व्यय होता है तो उसका प्रमाण (रसीद) अवश्य ले लें |

नौकरी हेतु आवेदक अगर किसी भी व्यक्ति से कोई लेन देन करता है तो उसकी कोई भी जिम्मेदारी एजेंसी (आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo) की नहीं होगी |

दलालों से सावधान रहे |

© 2016 RMS Technosolutions India PVT. LTD. All Rights Reserved.    STAFF LOGIN