* नौकरी हेतु आवेदक अगर किसी भी व्यक्ति से कोई लेन देन करता है तो उसकी कोई भी जिम्मेदारी एजेंसी (आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo) की नहीं होगी |   * दलालों से सावधान रहे | आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo किसी भी अवांछित रूप से नौकरी प्राप्त करने के किसी भी तरीके का विरोध करती है साथ ही आवेदनकर्ताओं से अपील करती है कि अभ्यर्थी से कोई भी व्यक्ति गुमराह कर किसी अवांछनीय तरीके से नौकरी दिलाने का वादा करता है तो कृपया तत्काल ही उस व्यक्ति के बारे में कंपनी के हेल्पलाइन न0 +91 8931036733 पर फोन कर पूरी सूचना दें |


  • आवश्यक जानकारी (फॉर्म भरने हेतु) :
  • अपना नाम और पूरा पता
  • पद जो आवेदित करना और कहाँ करना है
  • शैक्षिक योग्यता
  • कंप्यूटर कोर्स (यदि है तो दर्ज़ करे नहीं तो छोड़ दे)
  • महत्वपूर्ण सूचना :
  • आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo के माध्यम से मैनपावर चयन हेतु लिए जाने वाले आवेदन पत्र के सम्बन्ध में यह स्पष्ट करना चाहता है कि आवेदक द्वारा आवेदन के सापेक्ष दिया जा रहा रजिस्ट्रेशन शुल्क इस बात की गारंटी नहीं होगा कि आवेदक के आवेदन करने के पश्चात रोजगार मिल ही जायेगा | विभिन्न विभागों से प्राप्त रोजगार की उपलब्धता के सापेक्ष मेरिट में चयन के पश्चात ही रोजगार मिलने की संभावना है | रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल आवेदन के प्रक्रियागत खर्चों को पूर्ण करने हेतु लिया जा रहा है |

  • सेवायोजन कार्यालय (Employment Office) में पंजीकरण होना आवश्यक है |
© 2016 RMS Technosolutions India PVT. LTD. All Rights Reserved.    STAFF LOGIN