आरoएमoएसo टेक्नोसोल्यूशन्स (इंडिया) प्राoलिo के माध्यम से मैनपावर चयन हेतु लिए जाने वाले आवेदन पत्र के सम्बन्ध में यह स्पष्ट करना चाहता है कि आवेदक द्वारा आवेदन के सापेक्ष दिया जा रहा रजिस्ट्रेशन शुल्क इस बात की गारंटी नहीं होगा कि आवेदक के आवेदन करने के पश्चात रोजगार मिल ही जायेगा | विभिन्न विभागों से प्राप्त रोजगार की उपलब्धता के सापेक्ष मेरिट में चयन के पश्चात ही रोजगार मिलने की संभावना है | रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल आवेदन के प्रक्रियागत खर्चों को पूर्ण करने हेतु लिया जा रहा है |